RRB NTPC ANCIENT HISTORY QUESTIONS P8

ANCIENT HISTORY

 (प्राचीन इतिहास)

RRB NTPC ANCIENT HISTORY

211. उस स्मारक का नाम बताइए जिसमें नौ हिन्दू मंदिरों की प्रभावशाली शृंखला के साथ-साथ एक उत्कृष्ट कृति के साथ एक जैन पवित्र स्थान, विरूपाक्ष का मंदिर भी शामिल है और बागलकोट, कर्नाटक में स्थित है ?

(a) महाबलीपुरम में स्मारकों का समूह

(b) हम्पी में स्मारकों का समूह

(c) पट्टडकल में स्मारकों का समूह

(d) खजुराहो में स्मारकों का समूह

Ans. (c) पट्टडकल में स्मारकों का समूह

[RRB NTPC, 11 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]

212. निम्नलिखित में से किस राजा ने गंगैकोंडा चोलापुरम मंदिर का निर्माण किया था ?

(a) राजेन्द्र चोला I

(b) कुलोतुंग चोला III

(c) राज राज चोला III

(d) विक्रम चोला

Ans. (a) राजेन्द्र चोला I

[RRB NTPC, 18 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]

213. निम्नलिखित में से कोन सी गुफाओं की खुदाई राज खारवेल द्वारा की गई थी ?

(a) अजंता की गुफाएँ

(b) एलोरा की गुफाएँ

(c) कान्हेरी गुफाएँ

(d) खंडगिरि गुफाएँ

Ans. (d) खंडगिरि गुफाएँ

[RRB NTPC, 18 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]

214. निम्नलिखित में से किस साम्राज्य के दौरान चेन्नाकेसवा मंदिर का निर्माण किया गया था ?

(a) होयसल

(b) यादव

(c) चोला

(d) पाल

Ans. (a) होयसल

[RRB NTPC, 18 Apr 2016 (Shift-2) Stage 1st]

215. तमिलनाडु स्थित महाबलीपुरम् में इमारतों का समूह निर्मित किया गया ?

(a) चोलों द्वारा

(b) पांडयो द्वारा

(c) चालुक्यों द्वारा

(d) पल्लवों द्वारा

Ans. (d) पल्लवों द्वारा

[RRB NTPC, 18 Jan 2017 (Shift-3) Stage 2st]

216. शोर मंदिर कहाँ पर स्थित है ?

(a) महाबलीपुरम

(b) तिरूवनंतपुरम

(c) द्वारका

(d) विशाखापत्तनम

Ans. (a) महाबलीपुरम

[RRB NTPC, 04 Apr 2016 (Shift-1) Stage 1st]

217. कांचीपुरम में कैलाशनाथम मन्दिर का निर्माण किसके शासनकाल में हुआ था ?

(a) पांडया

(b) चोल

(c) पल्लव

(d) चेर

Ans. (c) पल्लव

[RRB NTPC, 18 Jan 2017 (Shift-2) Stage 2st]

218. ‘तांत्रिक योगिनी’ (Tantric Yogini) पंथ का मूल स्थान ——– माना जाता है –

(a) उत्तर प्रदेश

(b) बिहार

(c) ओडिशा

(d) राजस्थान

Ans. (c) ओडिशा

[RRB NTPC, 30 Mar 2016 (Shift-1) Stage 1st]

219. गांधार कला एक बौद्ध दृश्य कला शैली, जिसका विकास प्रथम शताब्दी ई. पू. तथा 4वीं शताब्दी ई.पू. में व्यापक तौर पर ——— के साम्राज्य में समृद्ध हुआ।

(a) कुषाण

(b) गुप्त

(c) पल्लव

(d) मौर्य

Ans. (a) कुषाण

[RRB NTPC, 17 Jan 2017 (Shift-1) Stage 1st]

220. श्रवणबेलगोला कहां पर स्थित है ?

(a) ओडिशा

(b) केरल

(c) तमिलनाडु

(d) कर्नाटक

Ans. (d) कर्नाटक

[RRB NTPC, 30 Mar 2016 (Shift-2) Stage 1st]

221. वह ऐतिहासिक जगह चुने जो ग्वालियर, मध्य प्रदेश में नहीं है ?

(a) जयविलास महल

(b) रानी लक्ष्मीबाई की समाधि

(c) गोलकोंडा किला

(d) तेली का मंदिर

Ans. (c) गोलकोंडा किला

[RRB NTPC, 30 Apr 2016 (Shift-2) Stage 1st]

222. ——— 12वीं शताब्दी में काकतीय राजाओं द्वारा बनवाया गया था जिसे 14वीं शताब्दी में कुतुब शाही राजवंश द्वारा पुनर्निर्मित किया गया ?

(a) गोलकुंडा किला

(b) आगरा किला

(c) कोच्चि किला

(d) मांडू किला

Ans. (a) गोलकुंडा किला

223. दिल्ली स्थित जंतर-मंतर का निर्माण महाराजा ——– करवाया था।

(a) जयपुर के जयसिंह प्रथम

(b) जयपुर के जयसिंह द्वितीय

(c) राम सिंह प्रथम

(d) बिशन सिंह

Ans. (b) जयपुर के जयसिंह द्वितीय

[RRB NTPC, 06 Apr 2016 (Shift-2) Stage 1st]

224. महाराजा सवाई जयसिंह (Maharaja Sawai Jai Singh) द्वारा निर्मित जंतर-मंतर (Jantar Mantar) क्या है ?

(a) भूदृश्य (लैंडस्केप)

(b) संग्रहालय

(c) किला

(d) खगोलीय वेधशाला (एस्ट्रोनॉमिकल ओब्सर्वेटरी)

Ans. (d) खगोलीय वेधशाला (एस्ट्रोनॉमिकल ओब्सर्वेटरी)

[RRB NTPC, 30 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]

225. कितने शहरों में महाराजा जयसिंह II ने जंतर-मंतर का निर्माण करवाया ?

(a) पाँच

(b) तीन

(c) एक

(d) दो

Ans. (a) पाँच

[RRB NTPC, 18 Jan 2017 (Shift-2) Stage 2st]

226. टॉवर ऑफ विक्ट्री, विजयस्तम्भ ——– में स्थित है।

(a) उत्तर प्रदेश

(b) राजस्थान

(c) ओडिशा

(d) बिहार

Ans. (b) राजस्थान

[RRB NTPC, 26 Apr 2016 (Shift-1) Stage 1st]

227. चित्तौडगढ़, किस वंश की राजधानी थी ?

(a) चौहान

(b) सिसोदिया

(c) हाड़ा

(d) राठौड़

Ans. (b) सिसोदिया

[RRB NTPC, 16 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]

228. साहित्य के प्रख्यात समर्थक राजा भोज, किस वंश से जुड़े थे ?

(a) चालुक्य

(b) चोल

(c) परमार

(d) पाल

Ans. (c) परमार

[RRB NTPC, 18 Apr 2016 (Shift-1) Stage 1st]

229. निम्न में से किसने माउंट आबू के पास कायादारा गांव में गोरी राजवंश के मोहम्मद गोरी को हराया था ?

(a) भीमदेव सोलंकी प्रथम

(b) कुलोथुंगा चोला प्रथम

(c) भीमदेव सोलंकी द्वितीय

(d) कुलोथुंगा चोला द्वितीय

Ans. (c) भीमदेव सोलंकी द्वितीय

[RRB NTPC, 07 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]

230. विक्रम संवत कैलेंडर, ग्रेगोरियन कैलेंडर से ——– वर्ष आगे है।

(a) 46.7

(b) 66.7

(c) 56.7

(d) 76.7

Ans. (c) 56.7

[RRB NTPC, 21 Mar 2021 (Shift-2) Stage 1st]

231. कागज़ का आविष्कार किसने किया ?

(a) महावीराचार्य

(b) बौधायन

(c) कै लुन

(d) वराहमिहिर

Ans. (c) कै लुन

[RRB NTPC, 19 Mar 2021 (Shift-1) Stage 1st]

232. भारत के किस राज्य को प्राचीन समय में कामरूप के नाम से जाना जाता था ?

(a) असम

(b) बिहार

(c) उड़ीसा

(d) पश्चिम बंगाल

Ans. (a) असम

[RRB NTPC, 09 Mar 2021 (Shift-2) Stage 1st]

233. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय दर्शन के छः स्कूलों में से एक है ?

(a) पद्म

(b) आस्तिक

(c) श्रुती

(d) योग

Ans. (d) योग

[RRB NTPC, 25 Jan 2021 (Shift-2) Stage 1st]

234. प्राचीन समय में, किसी व्यक्ति को वस्तु के साथ तौला जाता था और उसी भार मात्रा के सामान उस वस्तु को दान कर दिया जाता था। इस प्रथा को क्या बुलाया जाता था ?

(a) तिमिथि

(b) पुलीकली

(c) तुलाभार

(d) जल्लीकट्टू

Ans. (c) तुलाभार

[RRB NTPC, 10 Jan 2021 (Shift-2) Stage 1st]

235. महाभारत के अनुसार भीम और हिडिम्बा का पोता कौन था ?

(a) बर्बरीक

(b) इरावन

(c) परीक्षित

(d) बभ्रुवाहन

Ans. (a) बर्बरीक

[RRB NTPC, 13 Mar 2021 (Shift-2) Stage 1st]

236. पुरातत्वविद् बी. बी. लाल ने मेरठ जिलें के हस्तिनापुर में कब खुदाई कराई थी ?

(a) 1962-63

(b) 1951-52

(c) 1957-58

(d) 1949-50

Ans. (b) 1951-52

[RRB NTPC, 17 Jan 2021 (Shift-2) Stage 1st]

237. पद्मनाभ स्वामी मंदिर इनमें से किस शहर में स्थित है ?

(a) चेन्नई

(b) मदुरै

(c) मैसूर

(d) तिरुवनंतपुरम

Ans. (d) तिरुवनंतपुरम

[RRB NTPC, 15 Mar 2021 (Shift-2) Stage 1st]

238. महाभारत युद्ध ——– दिनों तक चला था।

(a) 17

(b) 18

(c) 19

(d) 21

Ans. (b) 18

[RRB NTPC, 11 Apr 2016 (Shift-2) Stage 1st]

239. ——– की अवधारणा अंधविश्वास भरी मान्यताओं पर आधारित है।

(a) चेकर

(b) सोलिटैर

(c) शतरंज

(d) साँप और सीढ़ी

Ans. (d) साँप और सीढ़ी

[RRB NTPC, 19 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]

240. सबसे पहले पहिये किससे बने थे ?

(a) रबर

(b) काँच

(c) लकड़ी

(d) लोहा

Ans. (c) लकड़ी

[RRB NTPC, 29 Mar 2016 (Shift-2) Stage 1st]

 

RRB NTPC ANCIENT HISTORY

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top