RRB NTPC MOST IMPORTANT ANCIENT HISTORY PYQ P9

ANCIENT HISTORY

 (प्राचीन इतिहास)

RRB NTPC ANCIENT HISTORY

241. कामरूप का प्राचीन साम्राज्य किस राज्य में मौजूद था ?

(a) राजस्थान

(b) मणिपुर

(c) असम

(d) केरल

Ans. (c) असम

[RRB NTPC, 29 Mar 2016 (Shift-2) Stage 1st]

242. नीचे दिए गए शासकों का सही कालानुक्रम क्या है ?

(1) तैमूर

(2) महमूद गजनवी

(3) चंगेज खाँ

(4) मुहम्मद गौरी

(a) 2, 4, 1, 3

(b) 2, 3, 3, 1

(c) 2, 4, 3, 1

(d) 4, 2, 3, 1

Ans. (c) 2, 4, 3, 1

RRB NTPC, 12 Mar 2021 (Shift-1) Stage 1st]

243. पुस्तक तहकीक मा लिल-हिंद किसने लिखी है ?

(a) मेगस्थनीज

(b) अल-मसूदी

(c) इब्न बतूता

(d) अल-बरूनी

Ans. (d) अल-बरूनी

[RRB NTPC, 01 Mar 2021 (Shift-1 ) Stage 1st]

244. अल-बरूनी ने अपनी पुस्तक ‘किताब-उल-हिंद’ (मिन मकाला) किस भाषा में लिखी थी ?

(a) संस्कृत

(b) अरबी

(c) फारसी

(d) सीरियाई

Ans. (b) अरबी

[RRB NTPC 15 Feb 2021 (Shift-2) Stage 1st]

245. उज़्बेकिस्तान का कौन सा यात्री 11वीं शताब्दी में भारत आया था ?

(a) महमूद वली बलखी

(b) अल-बरूनी

(c) सयदी अली रईस

(d) इब्न बतूता

Ans. (b) अल-बरूनी

[RRB NTPC 04 Feb 2021 (Shift-1) Stage 1st]  

246. फारसी विद्वान अल-बेरूनी, अफगानिस्तान और भारत पर हमले के दौरान किस आक्रमणकारी के साथ था ?

(a) महमूद गज़नवी

(b) मुहम्मद गोरी

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) सिकंदर

Ans. (a) महमूद गज़नवी

[RRB NTPC 18 Jan 2021 (Shift-1) Stage 1st]

247. सुल्तान इल्तुतमिश की पुत्री रजिया, निम्नलिखित में से किस वर्ष में सुल्तान बनी ?

(a) 1256 ई.

(b) 1246 ई.

(c) 1236 ई.

(d) 1226 ई.

Ans. (c) 1236 ई.

[RRB NTPC 15 Jun 2022 (Shift-3) Stage 2nd]

248. मामलुक साम्राज्य का कौन सा/सी शासक 1236 से 1240 तक दिल्ली का / की सुल्तान था थी ?

(a) आराम शाह

(c) रूकनुद्दीन फ़िरोज़

(b) रज़िया सुल्तान

(d) नसीरुद्दीन महमूद

Ans. (b) रज़िया सुल्तान

[RRB NTPC 16 Jun 2022 (Shift-3) Stage 2nd]

249. ‘दास वंश’ की स्थापना किसने की थी ?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) रजिया सुल्तान

(c) गयासुद्दीन बलबन

(d) नसीरुद्दीन महमूद

Ans. (a) कुतुबुद्दीन ऐबक

[RRB NTPC 30 Dec 2020 (Shift-1) Stage 1st]

[RRB NTPC 31 Mar 2016 (Shift-2) Stage 1st]

250. ‘दास वंश’ की स्थापना किसने की थी ?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) रजिया सुल्तान

(c) गयासुद्दीन बलबन

(d) नसीरुद्दीन महमूद

Ans. (a) कुतुबुद्दीन ऐबक

[RRB NTPC 30 Dec 2020 (Shift-1) Stage 1st]

RRB NTPC 31 Mar 2016 (Shift-2) Stage 1st]

251. इनमें से किसके द्वारा दिल्ली सल्तनत में इक्ता (Iqta) प्रणाली को संस्थागत रूप में लागू किया गया था ?

(a) इल्तुतमिश

(b) गयासुद्दीन बलबन

(c) कुतब-उद-दिन-ऐबक

(d) आराम शाह

Ans. (a) इल्तुतमिश

[RRB NTPC 08 Apr 2021 (Shift-2) Stage 1st]

252. ‘अमीर-अल-खयाल’ एक अरबी उपाधि है, जिसका अनुवाद सामान्यतः ‘कमांडर ऑफ द फेथफुल’ या ‘लीडर ऑफ द फेथफुल’ के रूप में किया जाता है। निम्नलिखित में से किसे यह उपाधि प्रदान की गयी थी ?

(a) मुइज-उद-दीन बहराम

(b) जमाल-उद-दीन याकूत

(c) मलिक इख्तियार-उद-दीन अल्तुनिया

(d) नसीरुद्दीन मुहम्मद

Ans. (b) जमाल-उद-दीन याकूत

[RRB NTPC 31July 2021 (Shift-2) Stage 1st]

253. सल्तनत शासक गियासुद्दीन बलबन ने किस अवधि के दौरान दिल्ली पर कब्जा कर यहाँ शासन किया था ?

(a) 1206-1223

(b) 12901322

(c) 1266-1287

(d) 1321-1334

Ans. (c) 1266-1287

[RRB NTPC 23 Jan 2021 (Shift-2) Stage 1st]

254. इनमें से किसकी मृत्यु चौगान (Chaugan) खेलने के दौरान हुई थी ?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) फ़िरोज शाह तुगलक़

(c) अलाउद्दीन खिलज़ी

(d) इल्तुतमिश

Ans. (a) कुतुबुद्दीन ऐबक

[RRB NTPC 06 Apr 2021 (Shift-2) Stage 1st]

255. भारत में ‘सिजदा (Sijda)’ प्रथा किसने शुरू की थी ?

(a) इल्तुतमिश

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक

(c) गियास-उद्-दीन बलबन

(d) रजिया सुल्तान

Ans. (c) गियास-उद्-दीन बलबन

[RRB NTPC 03 Mar 2021 (Shift-1) Stage 1st]

256. ने ‘नौरोज’ नामक प्रसिद्ध फारसी त्यौहार की शुरुआत की।

(a) नसीरुद्दीन महमूद

(b) गियासुद्दीन बलबन

(c) शमसुद्दीन क्यूमर्स

(d) बुगरा खान

Ans. (b) गियासुद्दीन बलबन

[RRB NTPC 31 July 2021 (Shift-2) Stage 1st]

257. निम्नलिखित में से दिल्ली सल्तनत का सही क्रम क्या है ?

(a) गुलाम तुगलक खिलजी लोदी

(b) गुलाम खिलजी तुगलक लोदी

(c) गुलाम लोदी खिलजी तुगलक

(d) तुगलक खिलजी गुलाम लोदी

Ans. (b) गुलाम खिलजी तुगलक लोदी

[RRB NTPC 26 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]

258. दिल्ली सल्तनत की एकमात्र महिला शासक कौन थी ?

(a) चांद बीबी

(b) नूरजहाँ

(c) रजिया सुल्तान

(d) मुमताज महल

Ans. (c) रजिया सुल्तान

[RRB NTPC 12 Apr 2016 (Shift-2) Stage 1st]

259. ‘रिहला’ नामक प्रसिद्ध पुस्तक निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखी गई है। जिसमें चौदहवीं शताब्दी में भारतीय उपमहाद्वीप के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन के बारे में अत्यंत समृद्ध और रोचक वर्णन किया गया है ?

(a) इब्नबतूता

(b) फ्रांकोइस बर्नियर

(c) ह्वेनसांग

(d) अल बरूनी

Ans. (a) इब्नबतूता

[RRB NTPC  16 Jun 2022 (Shift-2) Stage 1st]

260. कौन सा शासक कुतुबमीनार के निकट अलाई मीनार बनवाना चाहता था, लेकिन इसका निर्माण कार्य पूर्ण नही हो सका ?

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) नासीरूद्दीन महमूद

(c) रजिया सुल्तान

(d) इल्तुतमिश

Ans. (a) अलाउद्दीन खिलजी

[RRB NTPC 21 Jan 2021 (Shift-1) Stage 1st]

261. निम्नलिखित में से किसने अपने सैनिकों के लिए सैन्य (गैरिसन) शहर सीरी का निर्माण किया ?

(a) मोहम्मद तुगलक

(b) गयास-उद्-दीन तुगलक़

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) कुतुब-उद्-दीन ऐबक

Ans. (c) अलाउद्दीन खिलजी

[RRB NTPC 26 July 2021 (Shift-2) Stage 1st]

262. रानी पद्यावती का संबंध किस शहर से है ?

(a) पुष्कर

(b) जोधपुर

(c) चित्तौड़गढ़

(d) उदयपुर

Ans. (c) चित्तौड़गढ़

[RRB NTPC 31 Jan 2021 (Shift-1) Stage 1st]

263. अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में राज्य द्वारा निम्नलिखित में से किस प्रकार का कर नहीं लगाया गया था ?

(a) लघु उद्योगों पर कर

(b) कृषि पर कर

(c) आवास पर कर

(d) मवेशियों पर कर

Ans. (a) लघु उद्योगों पर कर

[RRB NTPC 05 Mar 2021 (Shift-1) Stage 1st]

264. 13वीं सदी में बख्तियार खिलजी (Bakhtiyar Khalji) ने बंगाल के किस राजा को पराजित किया था ?

(a) महीपाल

(b) लक्ष्मणसेन

(c) शशांक

(d) गृहवर्मन

Ans. (b) लक्ष्मणसेन

[RRB NTPC 18 Apr 2016 (Shift-2) Stage 1st]

265. के शासनकाल के दौरान निर्मित, बेगमपुरी मस्जिद, दिल्ली में उनकी नई राजधानी, जहांपनाह की प्रमुख मस्जिद थी।

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) मुहम्मद तुगलक

(c) गयासुद्दीन तुगलक

(d) गयासुद्दीन बलबन

Ans. (b) मुहम्मद तुगलक

[RRB NTPC 12 Jun 2022 (Shift-2) Stage 1st]

266. एक प्रसिद्ध यात्रीए इब्‍न बतूता, ——— का मूल निवासी था। 

(a) मोरक्को

(b) यूनान

(c) चीन

(d) इटली

Ans. (a) मोरक्को

[RRB Group-D 23 Oct 2018 (Shift-2)]

[RRB Group-D 12 Dec 2018 (Shift-3)]

[RRB NTPC 29 Dec 2020 (Shift-2) Stage 1st]

267. प्रसिद्ध यात्री और लेखक मुहम्मद इब्नबतूता किस देश से संबंधित हैं, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में भारत सहित कई देशों की यात्रा की थी ?

(a) लीबिया

(b) अल्जीरिया

(c) घाना

(d) मोरक्को

Ans. (d) मोरक्को

[RRB NTPC 12 Feb 2021 (Shift-1) Stage 1st]

268. काकतीय राजवंश का अंत निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया ?

(a) गुप्त वंशजों

(b) चालुक्यों

(c) चोला

(d) दिल्ली सल्तनत

Ans. (d) दिल्ली सल्तनत

[RRB NTPC 19 Fan 2021 (Shift-1) Stage 1st]

269. मोरक्को का प्रसिद्ध यात्री इब्नबतूता किस काल में। भारत आया था ?

(a) दिल्ली सल्तनत

(b) चंद्रगुप्त मौर्य

(c) ब्रिटिश

(d) मुगल

Ans. (a) दिल्ली सल्तनत

[RRB NTPC 25 Jan 2021 (Shift-2) Stage 1st]

270. दिल्ली सल्तनत का सबसे बड़ा विस्तार किसके शासन काल में देखा गया ?

(a) मुहम्मद बिन तुगलक

(b) गयासुद्दीन बलबन

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) सिंकदर लोदी

Ans. (a) मुहम्मद बिन तुगलक

[RRB NTPC 01 Apr 2021 (Shift-1) Stage 1st]

 

RRB NTPC HISTORY PREVIOUS YEAR QUESTION

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top