RRB NTPC INDIAN POLITY PREVIOUS YEAR QUESTION P4

 INDIAN POLITY 

(भारतीय राजव्यवस्था)

 

91. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सार्वजनिक नियोजन के मामलों में ‘अवसरों की समानता’ की गारंटी प्रदान की गई है ?

(a) अनुच्छेद 16

(b) अनुच्छेद 18

(c) अनुच्छेद 15

(d) अनुच्छेद 17

Ans. (a) अनुच्छेद 16

[RRB NTPC, 17 Jan 2021 (Shift-2) Stage 1st]

92. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद सार्वजनिक रोजगार में समान अवसर का अधिकार प्रदान करता है ?

(a) अनुच्छेद 13

(b) अनुच्छेद 15

(c) अनुच्छेद 14

(d) अनुच्छेद 16

Ans. (d) अनुच्छेद 16

[RRB NTPC, 08 Jan 2021 (Shift-1) Stage 1st]

93. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में कौन सा अनुच्छेद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संबंध में कुछ अधिकारों के संरक्षण की गारंटी देता है ?

(a) अनुच्छेद 14

(b) अनुच्छेद 21

(c) अनुच्छेद 19

(d) अनुच्छेद 22

Ans. (c) अनुच्छेद 19

[RRB NTPC, 26 July 2021 (Shift-1) Stage 1st]

94. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से संबंधित प्रावधान किया गया है ?

(a) अनुच्छेद 108

(b) अनुच्छेद 129

(c) अनुच्छेद 164

(d) अनुच्छेद 118

Ans. (a) अनुच्छेद 108

[RRB NTPC, 30 Jan 2021 (Shift-1) Stage 1st]

[RRB NTPC, 09 Feb 2021 (Shift-1) Stage 1st]

95. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों और उनके अधिक्षेत्रों की सूची शामिल है ?

(a) 8वीं

(b) 12वीं

(c) पहली

(d) 5वीं

Ans. (c) पहली

[RRB NTPC, 08 Feb 2021 (Shift-1) Stage 1st]

96. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य संविधान की छठी अनुसूची का पालन नहीं करता जो जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन एवं नियंत्रण से संबंधित है ?

(a) असम

(b) नागालैंड

(c) मेघालय

(d) त्रिपुरा

Ans. (b) नागालैंड

[RRB NTPC, 28 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]

97. भारत का संविधान लोकसभा के आकार को सीमित ( सीमांकन) करता है जिसके तहत ——— निर्वाचित सदस्य तथा ——— सदस्य- एंग्लो इण्डियन समुदाय का प्रतिनिधित्व करते है जिन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामांकित किया जाता है।

(a) 550 और 2

(b) 543 और 2

(c) 541 और 3

(d) 547 और 3

Ans. (a) 550 और 2

[RRB NTPC, 19 Jan 2017 (Shift-1) Stage 1st]

98. हमारे संविधान का कौन सा अनुच्छेद यह कहता है कि सदन में वोटो की समतुल्यता की स्थिति में स्पीकर के पास अंतिम कास्टिंग मत होगा ?

(a) अनुच्छेद 101

(b) अनुच्छेद 99

(c) अनुच्छेद 97

(d) अनुच्छेद 100

Ans. (d) अनुच्छेद 100

[RRB NTPC, 18 Jan 2017 (Shift-2) Stage 2nd]

99. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 के तहत तैयार वार्षिक वित्तीय विवरण को कहा जाता है –

(a) सार्वजनिक खाता

(b) समेकित खाता

(c) बजट

(d) राजस्व खाता

Ans. (c) बजट

[RRB NTPC, 19 Apr 2016 (Shift-2) Stage 1st]

100. भारत के राज्य एवं संघ शासित प्रदेशों का संविधान के किस अनुसूची में उल्लेख है ?

(a) प्रथम अनुसूची

(b) दूसरी अनुसूची

(c) तीसरी अनुसूची

(d) चौथीं अनुसूची

Ans. (a) प्रथम अनुसूची

[RRB NTPC, 17 Jan 2017 (Shift-1) Stage 1st]

[RRB NTPC, 12 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]

101. एक संक्षिप्त परिचयात्मक वक्तव्य जो संविधान के मार्गदर्शक उद्देश्य, सिद्धांतों और दर्शन को निर्धारित करती है, कहलाती है।

(a) अनुच्छेद

(b) मौलिक अधिकार

(c) प्रस्तावना

(d) धारा / खण्ड

Ans. (c) प्रस्तावना

[RRB NTPC, 08 Mar 2021 (Shift-1) Stage 1st]

102. 1973 में केशवानंद भारती केस में इस सवाल को उठाया गया था कि प्रस्तावना को –

(a) पूरी तरह से बदला जा सकता है ।

(b) धाराओं में विभाजित किया जा सकता है ।

(c) संशोधित किया जा सकता हैं ।

(d) संशोधित नहीं किया जा सकता है।

Ans. (c) संशोधित किया जा सकता हैं ।

[RRB NTPC, 23 Jan 2021 (Shift-1) Stage 1st]

103. निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत भारत को एक धर्मनिरपेक्ष राज्य के रूप में वर्णित किया गया है ?

(a) संविधान की प्रस्तावना

(b) राज्य के नीति निदेशक तत्व

(c) अनुच्छेद 44

(d) अनुच्छेद 475

Ans. (a) संविधान की प्रस्तावना

[RRB NTPC, 09 Feb 2021 (Shift-2) Stage 1st]

104. भारत द्वारा धर्मनिरपेक्षता स्वीकार किए जाने के कारण भारतीय नागरिक को निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार प्राप्त है ?

(a) अपनी इच्छानुसार धर्म के अनुसरण का अधिकार (स्वातंत्र्य)

(b) स्वयं को अभिव्यक्ति करने का अधिकार (स्वातंत्र्य)

(c) इच्छानुसार कई भाषाएं बोलने का अधिकार

(d) संसदीय चर्चाओं में भाग लेने का अधिकार (स्वातंत्र्य)

Ans. (a) अपनी इच्छानुसार धर्म के अनुसरण का अधिकार (स्वातंत्र्य)

[RRB NTPC, 22 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]

105. प्रस्तावना में निहित शब्द “गणराज्य” का ही अर्थ निम्न में से कौन इंगित नहीं करता है ?

(a) राज्य का मुखिया एक निश्चित अवधि के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चुना जाता है।

(b) राजनीतिक संप्रभुता लोगों में निहित है ना कि एक ही व्यक्ति में।

(c) किसी भी विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग की अनुपस्थिति में भी सभी सरकारी कार्यालय बिना किसी भेदभाव के हर नागरिक के लिए खुले है ।

(d) देश के सर्वोच्च पद पर जहाँ राष्ट्राध्यक्ष एक वंशानुगत राजा होता है।

Ans. (d) देश के सर्वोच्च पद पर जहाँ राष्ट्राध्यक्ष एक वंशानुगत राजा होता है।

[RRB NTPC, 07 Apr 2016 (Shift-1) Stage 1st]

 

RRB NTPC INDIAN POLITY PREVIOUS YEAR QUESTION P3

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top