ANCIENT HISTORY
(प्राचीन इतिहास)
RRB NTPC ANCIENT HISTORY QUESTION
181. निम्नलिखित में से किस मंदिर का निर्माण पल्लव बंश के शासकों द्वारा कराया गया था ?
(a) कांचीपुरम कैलाशनाथ मंदिर
(b) कोणार्क सूर्य मंदिर
(c) लिंगराज मंदिर
(d) दिलवाड़ा मंदिर
Ans. (a) कांचीपुरम कैलाशनाथ मंदिर
[RRB NTPC, 06 Apr 2021 (Shift-1) Stage 1st]
182. हिन्दू मंदिर के किस हिस्से में बड़ी संख्या में उपासकों के लिए जगह होती है ?
(a) गर्भगृह
(b) विमान
(c) शिखर
(d) मण्डप
Ans. (d) मण्डप
[RRB NTPC, 01 Apr 2021 (Shift-2) Stage 1st]
183. वह कौन सी भारतीय चित्रकला शैली है जिसमें शुद्ध सोने और कीमती पत्थरों की सजावट है और इसमें हिंदू देवताओं, विशेष रूप से भगवान कृष्ण को दर्शाया गया है ?
(a) मधुबनी
(b) भित्ति चित्र
(c) वर्ली
(d) तंजौर पेंटिंग
Ans. (d) तंजौर पेंटिंग
[RRB NTPC, 17 Jan 2021 (Shift-1) Stage 1st]
184. अजंता की गुफाएं कहाँ स्थित है ?
(a) तमिलनाडु
(b) छत्तीसगढ़
(c) महाराष्ट्र
(d) दिल्ली
Ans. (c) महाराष्ट्र
[RRB NTPC, 12 Jan 2021 (Shift-1) Stage 1st]
185. सांची स्तूप ——— शहर के पास स्थित है।
(a) भोपाल
(b) ग्वालियर
(c) आगरा
(d) झांसी
Ans. (a) भोपाल
[RRB NTPC, 11 Jan 2021 (Shift-1) Stage 1st]
186. विख्यात् सांची स्तूप किसने बनवाया (commissioned by) था ?
(a) बिंदुसार
(b) अशोक
(c) चंद्रगुप्त मौर्य
(d) कनिष्क
Ans. (b) अशोक
[RRB NTPC, 18 Apr 2016 (Shift-1) Stage 1st]
187. तंजावुर का कौन सा मंदिर चोल वास्तुकला का उदाहरण है, जिसका निर्माण सम्राट राजराज ने करवाया था ?
(a) भगवान मुरुगन मंदिर
(b) नागनाथस्वामी मंदिर
(c) तिरुमानंजेरी मंदिर
(d) बृहदीश्वर मंदिर
Ans. (d) बृहदीश्वर मंदिर
[RRB NTPC, 05 Jan 2021 (Shift-1) Stage 1st]
188. सबरीमाला मंदिर कहाँ पर स्थित है ?
(a) केरल
(b) उड़ीसा
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
Ans. (a) केरल
[RRB NTPC, 28 Dec 2020 (Shift-1) Stage 1st]
189. चित्रकला की पट्टचित्र शैली निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे पुरानी और लोकप्रिय कला है ?
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) आंध्र प्रदेश
Ans. (a) ओडिशा
[RRB NTPC, 28 Dec 2020 (Shift-1) Stage 1st]
190. कामाख्या मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
(a) मणिपुर
(b) सिक्किम
(c) असम
(d) मेधालय
Ans. (c) असम
[RRB NTPC, 10 Jan 2021 (Shift-1) Stage 1st]
191. मुंबई के निकट एलीफैंटा की गुफाओं में स्थित मंदिर ——– को समर्पित है।
(a) देवी काली
(b) भगवान विष्णु
(c) भगवान कृष्ण
(d) भगवान शिव
Ans. (d) भगवान शिव
[RRB NTPC, 09 Feb 2021 (Shift-1) Stage 1st]
192. अजन्ता गुफा की चित्रकला भारत में ——– के स्वर्ण युग का प्रमाण है ?
(a) बौद्ध धर्म
(b) शैव धर्म
(c) जैन धर्म
(d) वैष्णव धर्म
Ans. (a) बौद्ध धर्म
[RRB NTPC, 17 Jan 2017 (Shift-1) Stage 1st]
193. अजंता गुफाओं की चित्रकारी क्या दर्शाती है ?
(a) महाभारत की कथाएं
(b) जातक कथाएं
(c) रामायण की कथाएं
(d) वेदों की कहानियां
Ans. (b) जातक कथाएं
[RRB NTPC, 04 Feb 2021 (Shift-1) Stage 1st]
194. अजंता एवं एलोरा की गुफाएं किस राज्य में स्थित हैं ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) मणिपुर
(d) उत्तर प्रदेश
Ans. (b) महाराष्ट्र
[RRB NTPC, 28 Mar 2016 (Shift-2) Stage 1st]
195. अजन्ता गुफाएँ जो करीब 30 रॉक-आउट बौद्धिक गुफा है, जो “भारतीय कला के बेहतरीन जीवित उदाहरण है, विशेष रूप से पेन्टिंग में ” कहाँ स्थित है ?
(a) अमरावती, महाराष्ट्र
(b) औरंगाबाद, महाराष्ट्र
(c) पुणे, महाराष्ट्र
(d) रत्नागिरि, महाराष्ट्
Ans. (b) औरंगाबाद, महाराष्ट्र
[RRB NTPC, 29 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]
196. महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में अजंता की गुफाएं जिनमें लगभग 30 चट्टानों को काट कर बौद्ध
गुफाएँ बनाई गई थी, वह कितनी प्राचीन थी ?
(a) 8वीं सदी ई.पू.
(b) 2वीं सदी ई.पू.
(c) 6वीं सदी ई.पू.
(d) 7वीं सदी ई.पू.
Ans. (b) 2वीं सदी ई.पू.
[RRB NTPC, 07 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]
197. प्रसिद्ध बृहदेश्वर मंदिर ——– में स्थित है।
(a) तेलंगाना
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक
Ans. (b) तमिलनाडु
[RRB NTPC, 18 Jan 2017 (Shift-1) Stage 2st]
198. बृहदेश्वर मंदिर किस प्रकार की समाग्री से बनाया गया था ?
(a) साबुने
(b) ग्रेनाइट
(c) बलुआ पत्थर
(d) संगमरमर
Ans. (b) ग्रेनाइट
[RRB NTPC, 31 Mar 2016 (Shift-3) Stage 1st]
199. प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर कहाँ स्थित है ?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
Ans. (c) गुजरात
[RRB NTPC, 22 Apr 2016 (Shift-1) Stage 1st]
200. निम्नलिखित में से विमल शाह द्वारा निर्मित संगमरमर का मंदिर कौन सा है ?
(a) दिलवाड़ा मंदिर
(b) वृहदेश्वर मंदिर
(c) ओंकारेश्वर मंदिर
(d) रानकपुर आदिनाथ मंदिर
Ans. (a) दिलवाड़ा मंदिर
[RRB NTPC, 16 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]
201. माउंट आबू का दिलवाड़ा मंदिर (Dilwara Temple) निम्नलिखित में से किस देवी-देवता को समर्पित है ?
(a) जगन्नाथ
(b) आदिनाथ
(c) बद्रीनाथ
(d) केदारनाथ
Ans. (b) आदिनाथ
[RRB NTPC, 21 Mar 2021 (Shift-2) Stage 1st]
202. दिलवाड़ा मंदिर ——— में स्थित है।
(a) माउंट आबू
(b) खजुराहो
(c) भुवनेश्वर
(d) औरंगाबाद
Ans. (a) माउंट आबू
[RRB NTPC, 01 Feb 2021 (Shift-1) Stage 1st]
203. मध्य प्रदेश (MP) में स्थित वैश्विक विरासत स्थल भीमबेटका ——— प्रसिद्ध है-
(a) वनों के लिए
(b) पर्वत शृंखलाओं के लिए
(c) पाषाण आश्रय (रॉक शेल्टर) के लिए
(d) झरनों के लिए
Ans. (c) पाषाण आश्रय (रॉक शेल्टर) के लिए
[RRB NTPC, 29 Mar 2016 (Shift-3) Stage 1st]
204. भीमबेटका की गुफाएं कितने साल पुरानी मानी जाती है ?
(a) 1000 साल
(b) 5000 साल
(c) 30,000 साल
(d) 300 साल
Ans. (c) 30,000 साल
[RRB NTPC, 29 Mar 2016 (Shift-2) Stage 1st]
205. भीमबेटका गुफाएँ कहाँ स्थित हैं ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
Ans. (b) मध्य प्रदेश
[RRB NTPC, 22 Apr 2016 (Shift-2) Stage 1st]
206. हनमकोंडा शहर में स्थित एक ऐतिहासिक हिन्दू मंदिर, हजार स्तंभ मंदिर (थाउजेंड पिलर टेम्पल) का निर्माण ——— द्वारा कराया गया था।
(a) रूद्र देव
(b) कृष्णदेव राय
(c) जहांगीर
(d) औरंगजेब
Ans. (a) रूद्र देव
[RRB NTPC, 28 Apr 2016 (Shift-2) Stage 1st]
207. दिल्ली के अशोक स्तंभ ने वैज्ञानिको को अचंभित कर रखा है क्योंकि यह मौसम की सभी अतिनिश्वतता को झेलता है और उसमें न तो जंग लगती है और ना ही संक्षारित होता है। वह धातु से बनाया हुआ है ?
(a) लोहा
(b) कांसा
(c) टेराकोटा
(d) एकल चट्टान पत्थर
Ans. (a) लोहा
[RRB NTPC, 22 Apr 2016 (Shift-2) Stage 1st]
208. मीनाक्षी मंदिर कहाँ पर स्थित है ?
(a) तमिलनाडु
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) पंजाब
Ans. (a) तमिलनाडु
[RRB NTPC, 19 Jan 2017 (Shift-3) Stage 1st]
209. महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple) या महान जागृति मंदिर एक बौद्ध मंदिर है जो ——— में स्थित है-
(a) तमिलनाडु
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
Ans. (b) बिहार
[RRB NTPC, 10 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]
210. महाबोधि मंदिर संकुल, भगवान बुद्ध से संबंधित चार पवित्र स्थलों में से एक स्थित है-
(a) बिहार
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) दिल्ली
Ans. (a) बिहार
[RRB NTPC, 17 Jan 2017 (Shift-1) Stage 1st]
Pingback: RRB NTPC ANCIENT HISTORY QUESTIONS P8 - GK RRB