RRB NTPC GK GS ANCIENT HISTORY PREVIOUS QUESTION P6

ANCIENT HISTORY

 (प्राचीन इतिहास)

RRB NTPC ANCIENT HISTORY QUESTION

151. “तिरुक्कुरल’ नामक प्रसिद्ध ग्रंथ के संकलनकर्ता कौन हैं ?

(a) कालिदास

(b) तिरुवल्लुवर

(c) कबीर

(d) मीराबाई

Ans. (b) तिरुवल्लुवर

[RRB NTPC, 28 Apr 2016 (Shift-1) Stage 1st]

152. ‘चरक संहिता’, चिकित्सा की किस शाखा से संबंधित है ?

(a) एलोपेथी

(b) आयुर्वेद

(c) होमियोपेथी

(d) यूनानी

Ans. (b) आयुर्वेद

[RRB NTPC, 18 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]

153. सुश्रुत को ——– के रूप में जाना जाता है ?

(a) भारतीय चिकित्सा के जनक

(b) भारतीय शल्य चिकित्सा के जनक

(c) भारतीय पारिस्थितिकीय के जनक

(d) भारतीय पेलियोबॉटनी के जनक

Ans. (b) भारतीय शल्य चिकित्सा के जनक

[RRB NTPC, 11 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]

154. राजतरंगिणी द्वारा किन राज्यों के राजाओं का वर्णन किया गया है ?

(a) राष्ट्रकूट

(b) कश्मीर

(c) बिहार

(d) उड़ीसा

Ans. (b) कश्मीर

[RRB NTPC, 18 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]

155. प्राचीन भारतीय कानूनी दस्तावेज ‘मनुस्मृति’ (Manusmriti) ——– में लिखा गया था-

(a) तमिल

(b) हिन्दी

(c) संस्कृत

(d) बंगाली

Ans. (c) संस्कृत

[RRB NTPC, 19 Apr 2016 (Shift-2) Stage 1st]

156. निम्नलिखित में से कौन-सा साहित्य संस्कृत में नहीं लिखा गया है ?

(a) तिरुक्कुरल

(b) रत्नावली

(c) राजतरंगिणी

(d) मेघदूत

Ans. (a) तिरुक्कुरल

[RRB NTPC, 18 Jan 2017 (Shift-1) Stage 1st]

157. इनमें से कौन एक भारतीय गणितज्ञ थे ?

(a) भरत

(b) बाना

(c) भास्कर

(d) भवभूति

Ans. (c) भास्कर

[RRB NTPC, 28 Mar 2016 (Shift-3) Stage 1st]

158. इनमें से कौन-सी गणित विषय पर लिखित एक मध्ययुगीन भारतीय पुस्तक है ?

(a) वास्तु शास्त्र

(b) लीलावती

(c) पंचदशी

(d) रूपमती

Ans. (b) लीलावती

[RRB NTPC, 29 Mar 2016 (Shift-1) Stage 1st]

159. मनुस्मृति का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया था ?

(a) एच. जी. वेल्स

(b) जॉर्ज बुलर

(c) राल्फ ग्रिफिथ

(d) एच.एच. विल्सन

Ans. (b) जॉर्ज बुलर

[RRB NTPC, 29 Apr 2016 (Shift-1) Stage 1st]

160. इनमें से किसे प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर की स्थापना का श्रेय दिया जाता है ?

(a) सम्राट अशोक

(b) राजा राजाराज चोल

(c) राजा नरसिंहदेव प्रथम

(d) राजा रघुनाथ सिंह

Ans. (c) राजा नरसिंहदेव प्रथम

[RRB NTPC, 05 Mar 2021 (Shift-2) Stage 1st]

[RRB Group-D, 17 Sep 2018 (Shift-3)]

[RRB NTPC, 28 Mar 2016 (Shift-1) Stage 1st]

161. निम्नलिखित मंदिरों में से किसे यूरोपीय नाविकों द्वारा ब्लैक पैगोड़ा भी कहा जाता था ?

(a) कोणार्क मंदिर

(b) जगन्नाथ मंदिर

(c) ब्रह्ममेश्वर मंदिर

(d) मुक्तेश्वर

Ans. (a) कोणार्क मंदिर

[RRB NTPC, 13 Mar 2021 (Shift-2) Stage 1st]

[RRB NTPC, 28 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]

162. बौद्ध गुफाओं के लिए प्रसिद्ध कार्ले किस राज्य में स्थित है ?

(a) महाराष्ट्र

(b) उत्तर प्रदेश

(c) उत्तराखंड

(d) मध्य प्रदेश

Ans. (a) महाराष्ट्र

[RRB NTPC, 03 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]

[RRB NTPC, 28 Mar 2016 (Shift-1) Stage 1st]

163. ‘खजुराहो’ के स्मारक कहाँ पाए जाते है ?

(a) महाराष्ट्र

(b) बिहार

(c) मध्य प्रदेश

(d) गुजरात

Ans. (c) मध्य प्रदेश

[RRB NTPC, 05 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]

164. खज़ुराहो मंदिर वास्तुकला के किस प्रकार को उजागर करता है ?

(a) यूनानी शैली

(b) भूमिजा शैली

(c) बेसर शैली

(d) नागर शैली

Ans. (d) नागर शैली

[RRB NTPC, 29 Apr 2016 (Shift-1) Stage 1st]

165. भारत के किस राज्य में ‘कर्ले’ नामक संरक्षित बौद्ध गुफाएँ मौजूद हैं ?

(a) बिहार

(b) कर्नाटक

(c) उत्तर प्रदेश

(d) महाराष्ट्र

Ans. (d) महाराष्ट्र

[RRB NTPC, 05 Apr 2021 (Shift-1) Stage 1st]

166. बौद्ध गुफाओं में से सबसे अच्छी संरक्षित गुफा कर्ले है जो निम्न में से कौन से राज्य में हैं ?

(a) बिहार

(b) उत्तर प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) उत्तराखण्ड

Ans. (c) महाराष्ट्र

[RRB NTPC, 11 Apr 2016 (Shift-1) Stage 1st]

167. बृहदेश्वर मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है ?

(a) राजस्थान

(b) मध्य प्रदेश

(c) तमिलनाडु

(d) उत्तर प्रदेश

Ans. (c) तमिलनाडु

[RRB NTPC, 08 Mar 2021 (Shift-1) Stage 1st]

168. निम्नलिखित में से किस मंदिर का निर्माण राज राजा चोल द्वारा कराया गया था ?

(a) जगन्नाथ मंदिर

(b) बृहदीश्वर मंदिर

(c) मीनाक्षी मंदिर

(d) लिंगराज मंदिर

Ans. (b) बृहदीश्वर मंदिर

[RRB NTPC, 29 Jan 2021 (Shift-2) Stage 1st]

169. कंदरिया महादेव मंदिर किस मंदिर समूह से संबंधित है ?

(a) महाबलीपुरम् मंदिर

(b) कोणार्क मंदिर

(c) ऐलोरा गुफा मंदिर

(d) खजुराहो मंदिर

Ans. (d) खजुराहो मंदिर

[RRB NTPC, 12 Feb 2021 (Shift-1) Stage 1st]

170. मुरुदेश्वर मंदिर (Murudeshwar Temple) ——— राज्य में कंदुक गिरि (Kanduka Giri) पर स्थित है।

(a) कर्नाटक

(b) ओडिशा

(c) तमिलनाडु

(d) केरल

Ans. (a) कर्नाटक

[RRB NTPC, 03 Feb 2021 (Shift-2) Stage 1st]

171. तिरूवरूर और अजंता के मंदिरों की दीवारों पर किस प्रकार की चित्रकारी मौजूद हैं ?

(a) भित्ति

(b) मधुबनी

(c) राजस्थानी

(d) मुगलकालीन

Ans. (a) भित्ति

[RRB NTPC, 23 Jan 2021 (Shift-1) Stage 1st]

172. लिंगराज मंदिर का निर्माण ——— ने कराया था।

(a) मुगल सम्राट शाहजहां

(b) राजपूत चंदेल वंश के शासकों

(c) सोमवंशी राजा ययाति केसरी

(d) राजा अनंतवर्मन चोडगंग देव

Ans. (c) सोमवंशी राजा ययाति केसरी

[RRB NTPC, 17 Feb 2021 (Shift-1) Stage 1st]

173. श्री लिंगराज मंदिर किस शहर में स्थित है ?

(a) कोणार्क

(b) द्वारिका

(c) भुवनेश्वर

(d) तिरुपति

Ans. (c) भुवनेश्वर

[RRB NTPC, 02 Mar 2021 (Shift-2) Stage 1st]

174. मोढ़ेरा स्थित सूर्य मंदिर का निर्माण किस राजवंश ने करवाया था ?

(a) राष्ट्रकूट राजवंश

(b) चालुक्य राजवंश

(c) पल्लव राजवंश

(d) सोलंकी राजवंश

Ans. (d) सोलंकी राजवंश

[RRB NTPC, 02 Mar 2021 (Shift-2) Stage 1st]

175. श्रवणबेलगोला में स्थित गोमतेश्वर मूर्ति किस सामग्री से बनी है ?

(a) ग्रेनाइट

(b) संगमरमर

(c) लाल पत्थर

(d) लौह अयस्क

Ans. (a) ग्रेनाइट

[RRB NTPC, 01 Mar 2021 (Shift-1) Stage 1st]

176. विश्व विरासत स्थान के रूप में प्रसिद्ध अजंता की गुफाएँ निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?

(a) पुणे

(b) नासिक

(c) औरंगाबाद

(d) मुंबई

Ans. (c) औरंगाबाद

[RRB NTPC, 03 Feb 2021 (Shift-1) Stage 1st]

177. निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर मौजूदा चोल मंदिरों में से एक नहीं है ?

(a) गंगाईकोंडाचोलापुरम

(b) कंपहारेश्वर

(c) बृहदेश्वर

(d) ऐरावतेश्वर

Ans. (a) गंगाईकोंडाचोलापुरम

[RRB NTPC, 19 Jan 2021 (Shift-1) Stage 1st]

178. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है ?

(a) खजुराहो मंदिर – आंध्र प्रदेश

(b) तिजारा मंदिर – राजस्थान

(c) वेंकटेश्वर मंदिर – ओडिशा

(d) लिंगराज मंदिर – मध्य प्रदेश

Ans. (b) तिजारा मंदिर – राजस्थान

[RRB NTPC, 13 Mar 2021 (Shift-2) Stage 1st]

179. उस स्मारक का नाम बताइए जो एक पुरातात्विक स्थल के सफल जीर्णोद्वार और संरक्षण का प्रमाण है।

(a) पालिका बाजार

(b) इंडिया गेट

(c) गेटवे औफ इंडिया

(d) साँची स्तूप

Ans. (d) साँची स्तूप

[RRB NTPC, 09 Jan 2021 (Shift-1) Stage 1st]

180. स्तूप में निर्मित छज्जे (balcony) जैसी संरचना को क्या कहा जाता है ?

(a) छत्र

(b) हर्मिका

(c) यष्टि

(d) अंड

Ans. (b) हर्मिका

[RRB NTPC, 06 Apr 2021 (Shift-2) Stage 1st]

 

RRB NTPC ANCIENT HISTORY QUESTION

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top