ANCIENT HISTORY
(प्राचीन इतिहास)
RRB NTPC ANCIENT HISTORY
271. प्रसिद्ध कन्नड़ नाटक ‘तुगलक’, जिसका अन्य भारतीय भाषाओं में भी मंचन किया गया है, के लेखक कौन हैं ?
(a) चंद्रशेखर कंबार
(b) गिरीश कर्नाड
(c) शिव के कुमार
(d) मस्ती वेंकटेश अयंगर
Ans (b) गिरीश कर्नाड
[RRB NTPC, 14 Mar 2021 (Shift-1) Stage 1st]
272. किस सम्राट ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की थी ?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) अलाउद्दीन
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) मुहम्मद गोरी
Ans. (c) मुहम्मद बिन तुगलक
RRB Group-D 01-10-2018 (Shift-1)
RRB Group-D 03-10-2018 (Shift-1)
RRB Group-D 03-10-2018 (Shift-3)
[RRB NTPC 10.02.2021 (Shift-1) Stage 1st]
273. मुहम्मद बिन तुगलक ने दिल्ली से अपनी राजधानी किस स्थान पर बदली ?
(a) दौलताबाद
(b) औरंगाबाद
(c) इलाहाबाद
(d) सहारनपुर
Ans. (a) दौलताबाद
[RRB NTPC 16.04.2016 (Shift-1) Stage 1st]
274. चौदहवीं शताब्दी के दौरान भारत में किसने सोने व चांदी की नियमित मुद्राओं के स्थान पर सस्ती धातुओं से निर्मित सांकेतिक मुद्रा (Token Currency) का उपयोग शुरु किया था ?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) जलालुद्दीन खिलजी
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans. (b) मुहम्मद बिन तुगलक
[RRB NTPC 08.04.2021 (Shift-1) Stage 1st]
275. आगरा शहर को किसने बसाया ?
(a) आलम शाह
(b) सिकंदर लोदी
(c) बहलोल लोदी
(d) इब्राहिम लोदी
Ans. (b) सिकंदर लोदी
RRB Group-D 19-09-2018 (Shift-2)
[RRB NTPC 10.02.2021 (Shift-1) Stage 1st]
276. कुतुब मीनार के पास स्थित कौन सी मस्जिद के बारे में यह माना जाता है कि वह दिल्ली में बनने वाली पहली मस्जिद थी ?
(a) शाही अताला मस्जिद
(c) अदीना मस्जिद
(b) नाखुदा मस्जिद
(d) कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद
Ans. (d) कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद
[RRB NTPC 21.01.2021 (Shift-2) Stage 1st]
277. इनमें से किसने अजमेर में अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ निर्मित कराया था ?
(a) नूरजहाँ
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) रजिया सुल्तान
Ans. (b) कुतुबुद्दीन ऐबक
[RRB NTPC 01.02.2021 (Shift-2) Stage 1st]
278. कुतुब मीनार जो दुनिया की सबसे ऊँची इंटों की मीनार है। इसका निर्माण 1193 में दिल्ली सल्तनत के किस संस्थापक के आदेशों के तहत किया गया था ?
(a) फिरोज शाह तुगलक
(b) कुतुब-उद्-दीन ऐबक
(c) इल्तुतमिश
(d) कुअली कुतुब शाह
Ans. (b) कुतुब-उद्-दीन ऐबक
[RRB NTPC 29.04.2016 (Shift-2) Stage 1st]
279. कुतुब मीनार का निर्माण किसने पूरा करवाया था ?
(a) नासीरुद्दीन मुहम्मद
(b) फिरोज शाह तुगलक
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) मुहीउद्दीन मुहम्मद
Ans. (b) फिरोज शाह तुगलक
[RRB NTPC 30.01.2021 (Shift-2) Stage 1st]
280. “अढ़ाई दिन का झोपड़ा” कहां स्थित है ?
(a) आगरा
(b) अजमेर
(c) अहमदाबाद
(d) माउंट आबू
Ans. (b) अजमेर
[RRB NTPC 03.04.2016 (Shift-2) Stage 1st]
281. भारतीय-इस्लामी शिल्पकला जो कुतुब मीनार एवं अलाई दरवाजा जैसे स्मारकों में दृष्टिगोचर है, भारत के किस युग से संबंधित है ?
(a) वैदिक युग
(b) दिल्ली सल्तनत
(c) मुगल युग
(d) आधुनिक भारतीय युग
Ans. (b) दिल्ली सल्तनत
[RRB NTPC 22.04.2016 (Shift-3) Stage 1st]
282. कृष्णदेव राय वंश से संबंधित थे।
(a) तुलुव
(b) सालुव
(c) गजपति
(d) संगमा
Ans. (a) तुलुव
[RRB NTPC 16.06.2022 (Shift-1) Stage-2nd]
283. निम्नलिखित में से किस धरोहर स्थल में वास्तुकला की द्रविड़ स्थापत्य शैली है ?
(a) एलोरा
(b) हम्पी
(c) कोणार्क
(d) खजुराहो
Ans. (b) हम्पी
[RRB NTPC 08.01.2021 (Shift-2) Stage 1st]
284. विठ्ठल मंदिर, स्मारकों के इनमें से किस समूह में शामिल है ?
(a) हम्पी में स्थित स्मारकों के समूह
(b) महाबलीपुरम में स्थित स्मारकों के समूह
(c) पट्टदकल में स्थित स्मारकों के समूह
(d) खजुराहो में स्थित स्मारकों के समूह
Ans. (a) हम्पी में स्थित स्मारकों के समूह
[RRB NTPC 11.03.2021 (Shift-2) Stage 1st]
285. हम्पी का विरूपाक्ष मंदिर किसे समर्पित है ?
(a) भगवान शिव
(b) भगवान गणेश
(c) भगवान विष्णु
(d) भगवान ब्रह्मा
Ans. (a) भगवान शिव
[RRB NTPC 08.01.2021 (Shift-1) Stage 1st]
286. बुक्का प्रथम (Bukka-I) प्राचीन भारत के इनमें से किस राजवंश का संस्थापक था ?
(a) सालुव
(b) संगम
(c) तुलुव
(d) अराविडू
Ans. (b) संगम
[RRB NTPC 09.03.2021 (Shift-1) Stage 1st]
287. बहमनी साम्राज्य की स्थापना किसने की थी ?
(a) अलाउद्दीन बहमन शाह (उर्फ़ हसन गंगू)
(b) मीर जाफर
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) फ़िरोज़शाह बहमनी
Ans. (a) अलाउद्दीन बहमन शाह (उर्फ़ हसन गंगू)
[RRB NTPC 29.01.2021 (Shift-2) Stage 1st]
288. प्राचीन भारत में वीर नरसिंह इनमें से किस राजवंश के शासक थे ?
(a) तुलुव
(b) सालुव
(c) संगम
(d) अराविडु
Ans. (a) तुलुव
[RRB NTPC 02.03.2021 (Shift-1) Stage 1st]
289. हम्पी, ——— साम्राज्य की राजधानी थी।
(a) विजयनगर
(b) परमार
(c) राष्ट्रकूट
(d) चोल
Ans. (a) विजयनगर
[RRB NTPC 31.01.2021 (Shift-1) Stage 1st]
290. वर्तमान समय का ———– विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी।
(a) हम्पी
(b) मैसुरू
(c) बेलूर
(d) श्रीरंगपट्टणम
Ans. (a) हम्पी
[RRB NTPC 19.04.2016 (Shift-3) Stage 1st]
291. विजयनगर राजवंश के उस शासक का नाम बताइए, जिसने 16वीं पदद शताब्दी में शासन किया।
(a) पुलकेशिन द्वितीय
(b) राजा राज चोल
(c) आदि शंकर
(d) कृष्णदेव राय
Ans. (d) कृष्णदेव राय
[RRB NTPC 04.03.2021 (Shift-1) Stage 1st]
292. गोलकोंडा किला ———- के दौरान बनाया गया था –
(a) विजयनगर साम्राज्य
(b) कुतुब शाही राजवंश
(c) सातवाहन राजवंश
(d) होयसल राजवंश
Ans (*)
[RRB NTPC 19.04.2016 (Shift-2) Stage 1st]
NOTE :- गोलकोंडा किले का निर्माण वारंगल के राजा ने कच्चे किले के रूप में कराया था। बाद में यह बहमनी राजाओं के हाथ में चला गया। 1512 ई. में यह कुतुबशाही राजाओं के अधिकार में आ गया परन्तु कुछ विद्वानों ने इसका निर्माणकर्ता कुतुबशाही राजवंश को भी मानते हैं।
293. प्रसिद्ध गोलकुंडा किला किस राज्य में स्थित है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) कर्नाटक
(d) बिहार
Ans. (b) तेलंगाना
[RRB NTPC 11.04.2016 (Shift-1) Stage 1st]
294. विजयनगर साम्राज्य के पहले राजा कौन थे ?
(a) बुक्काराय
(b) कृष्णदेवराय
(c) हरिहर । (प्रथम)
(d) रामदेवराय
Ans. (c) हरिहर ।
[RRB NTPC 16.04.2016 (Shift-2) Stage 1st]
295. उस इंजीनियर का नाम बताइए, जो हम्पी के खंडहरों को दुनिया के समक्ष लाया था ?
(a) कर्नल कॉलिन मैकेंजी
(b) जेम्स एटकिंसन
(c) मैथ्यू बोल्टन
(d) एडवर्ड बालों
Ans. (a) कर्नल कॉलिन मैकेंजी
[RRB NTPC 15.03.2021 (Shift-1) Stage 1st]
296. विख्यात महिला-कवयित्री और भगवान कृष्ण की भक्त मीराबाई, वर्तमान ——– की एक राजपूत राजकुमारी थीं।
(a) आंध्र प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) उड़ीसा
(d) गुजरात
Ans. (b) राजस्थान
[RRB NTPC 13.06.2022 (Shift-2) Stage 2nd]
297. ‘दासबोध’ मुख्य रूप से ——— की रचनाओं और उपदेशों का संकलन है।
(a) रामानुज
(b) चैतन्य
(c) समर्थ रामदास
(d) कबीर
Ans. (c) समर्थ रामदास
[RRB NTPC 16.06.2022 (Shift-3) Stage 2nd]
298. माधवाचार्य (12वीं शताब्दी) ने माधव निदान की रचना की, जिसमें अध्याय विशिष्ट रूप से रोगों को ज्ञात करने (निदान) पर आधारित हैं।
(a) 90
(b) 69
(c) 96
(d) 60
Ans. (b) 69
[RRB NTPC 12.06.2022 (Shift-2) Stage 2nd]
299. मीराबाई कहां की राजपूत राजकुमारी थी ?
(3) मेवाड़
(b) मेड़ता
(c) सतारा
(d) बीजापुर
Ans. (b) मेड़ता
[RRB NTPC 06.04.2021 (Shift-2) Stage 1st]
300. विशिष्टाद्वैत दर्शन के संस्थापक कौन थे ?
(a) विष्णु स्वामी
(c) निम्बार्क
(b) माधवाचार्य
(d) रामानुजाचार्य
Ans. (d) रामानुजाचार्य
[RRB NTPC 30.12.2020 (Shift-1) Stage 1st]