RRB GROUP-D PHYSICS NOTES | IMPORTANT QUESTION 2025

RRB Group D परीक्षा में भौतिकी (Physics) एक महत्वपूर्ण विषय है, जो सामान्य विज्ञान के अंतर्गत आता है। इसमें गति, बल, ऊर्जा, प्रकाश, ध्वनि, ऊष्मा और विद्युत से जुड़े मूलभूत सिद्धांतों पर प्रश्न पूछे जाते हैं।
ये प्रश्न आमतौर पर कक्षा 8–10 के स्तर के होते हैं और उम्मीदवार की वैज्ञानिक समझ को परखते हैं।

PHYSICS

 (भौतिक विज्ञान)

66. ________ वह उपकरण है जिसका उपयोग मोटर गाडि़यों में दूरी मापने के लिए किया जाता है।

(A) एक्‍सेलेरोमीटर

(B) ऑडोमीटर

(C) स्‍पीडोमीटर

(D) टैकोमीटर

Ans. (B) ऑडोमीटर

RRB Group-D 05-11-2018 (Shift-II)

Explain :- ऑडोमीटर वाहन द्वारा तय की गई कुल दूरी मापने वाला यंत्र है। यह मीटर या किलोमीटर में दूरी दर्शाता है और यात्रा रिकॉर्डिंग और निगरानी में उपयोगी होता है।

67. किसी वोल्‍टमीटर का उपयोग _______ मापने के लिए किया जाता है।

(A) वायु प्रतिरोध

(B) विभवांतर

(C) चुंबकीय प्रेरण

(D) विधुत धारा

Ans. (B) विभवांतर

RRB JE 29.05.2019 (Shift-III)

RRB Group-D 27-09-2018 (Shift-III)

Explain :- वोल्टमीटर दो बिंदुओं के बीच विद्युत विभवांतर (Voltage Difference) मापने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसे सर्किट में समानांतर जोड़ा जाता है ताकि करंट पर प्रभाव न पड़े।

68. गैल्‍वेनोमीटर का उपयोग किया जाता है –

(A) प्रकाश की दिशा का पता लगाने के लिए

(B) चुंबकीय प्रेरण की दिशा का पता लगाने के लिए

(C) ध्‍वनि की दिशा का पता लगाने के लिए

(D) धारा की दिशा का पता लगाने के लिए

Ans. (D) धारा की दिशा का पता लगाने के लिए

RRB Group-D 24-09-2018 (Shift-I)

RRB Group-D 22-09-2018 (Shift-I)

Explain :- गैल्वेनोमीटर एक संवेदनशील उपकरण है जो विद्युत धारा की दिशा और उपस्थिति का पता लगाता है। यह छोटी करंट माप के लिए प्रयोग में आता है।

69. ________ वाहन की गति जानने में मदद करता है।

(A) स्‍पीडोमीटर

(B) वोल्‍टोमीटर

(C) वेलोमीटर

(D) लैक्‍टोमीटर

Ans. (A) स्‍पीडोमीटर

RRB Group-D 05-11-2018 (Shift-I)

Explain :- स्पीडोमीटर वाहन की गति (Speed) मापने के लिए उपयोग होता है। यह मीटर/किमी प्रति घंटे में गति दर्शाता है और वाहन नियंत्रण में सहायक होता है।

70. _______ इको लोकेशन का एक प्रकार है।

(A) कंपन

(B) आवृत्ति

(C) रडार

(D) सोनार

Ans. (D) सोनार

RRB Group-D 01-11-2018 (Shift-II)

Explain :- सोनार जल में ध्वनि तरंगों की सहायता से वस्तुओं की दूरी और स्थिति ज्ञात करने वाला उपकरण है। इसका उपयोग मुख्य रूप से जहाजों और मछली पकड़ने में होता है।

71. उस शब्द का चयन कीजिए जो तीसरे शब्‍द से उसी तरह संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्‍द पहले शब्‍द से संबंधित है –

अमीटर : विधुत धारा : ओममीटर : ?

(A) वोल्‍टेज

(B) दाब

(C) प्रतिरोध

(D) गति

Ans. (C) प्रतिरोध

RRB Group-D 03-10-2018 (Shift-II)

Explain :- अमीटर विद्युत धारा मापता है, उसी तरह ओममीटर प्रतिरोध मापता है। यह विद्युत परिपथ विश्लेषण का महत्वपूर्ण उपकरण है।

72. ________ का प्रयोग हवा की शक्ति और वेग को मापने के लिए किया जाता है।

(A) लैक्‍टोमीटर

(B) स्‍पीडोमीटर

(C) थर्मामीटर

(D) एनीमोमीटर

Ans. (D) एनीमोमीटर

RRB Group-D 12-10-2018 (Shift-I)

Explain :- एनीमोमीटर हवा की गति और दबाव मापने वाला उपकरण है। यह मौसम विज्ञान और वायु गतिकी अध्ययन में उपयोगी है।

73. ________ का केवल परिमाण (Magnitude) है, दिशा नहीं।

(A) कार्य

(B) आवेग

(C) विस्‍थापन

(D) बल

Ans. (A) कार्य

RRB Group-D 12-11-2018 (Shift-II)

Explain :- कार्य (Work) अदिश राशि है, इसमें केवल परिमाण होता है और दिशा नहीं होती। यह बल और दूरी के गुणनफल के रूप में मापा जाता है।

74. निम्‍नलिखित में से किसमें केवल परिमाण होता है, दिशा नहीं होती ?

(A) संवेग

(B) विस्‍थापन

(C) कार्य

(D) बल

Ans. (C) कार्य

RRB Group-D 25-09-2018 (Shift-III)

Explain :- कार्य अदिश राशि है क्योंकि इसमें दिशा शामिल नहीं होती। इसे Joule में मापा जाता है और यह ऊर्जा के मापन से जुड़ी होती है।

75. एक वेक्‍टर राशि में परिमाण और दिशा दोनों होते है, जबकि अदिश राशि में केवल परिमाण होता हे और दिशा नहीं होती। निम्‍नलिखित में से अदिश राशि कौन सी है ?

(A) दाब

(B) विस्‍थापन

(C) बल

(D) संवेग

Ans. (A) दाब

RRB Group-D 26-10-2018 (Shift-II)

Explain :- दाब (Pressure) अदिश राशि है क्योंकि इसमें केवल परिमाण होता है और दिशा नहीं होती। इसे Pascal (Pa) में मापा जाता है।

76. सबसे उचित विकल्‍प चुनें –

संवेग में ________ होता है –

(A) कोई दिशा नहीं

(B) दिशा

(C) परिमाण और दिशा

(D) परिमाण

Ans. (C) परिमाण और दिशा

RRB Group-D 24-09-2018 (Shift-III)

Explain :- संवेग (Momentum) एक वेक्टर राशि है जिसमें परिमाण और दिशा दोनों शामिल होते हैं। इसे mass × velocity के रूप में व्यक्त किया जाता है।

77.  एक सदिश राशि में परिमाण और दिशा दोनों होते हैं, जबकि अदिश राशि में केवल परिणाम होता है और दिशा नहीं होती। निम्‍न में से कौन एक सदिश राशि है ?

(A) कार्य

(B) गति

(C) विस्‍थापन

(D) ऊर्जा

Ans. (C) विस्‍थापन

RRB Group-D 12-11-2018 (Shift-I)

Explain :- विस्थापन (Displacement) सदिश राशि है क्योंकि इसमें दिशा और परिमाण दोनों होते हैं। यह दूरी के सीधे मापन को दिशा सहित दर्शाता है।

78. निम्‍नलिखित में से किस जोड़े की दिशा हमेशा एक समान होती है ?

(A) बल, वेग

(B) बल, त्‍वरण

(C) बल, विस्‍थापन

(D) बल, संवेग

Ans. (B) बल, त्‍वरण

RRB Group-D 15-11-2018 (Shift-III)

Explain :- बल (Force) और त्वरण (Acceleration) की दिशा हमेशा समान होती है क्योंकि Newton के दूसरे नियम के अनुसार बल उसी दिशा में त्वरण उत्पन्न करता है।

79. कुछ राशियों भौतिक गुण को दर्शाने के लिए उनके परिणाम के साथ दिशा भी निर्दिष्‍ट की जाती है। इस प्रकार की भौतिक राशि को ________ कहा जाता।

(A) सदिश

(B) द्वि अदिश

(C) अदिस

(D) द्वि सदिस

Ans. (A) सदिश

RRB Group-D 02-11-2018 (Shift-I)

Explain :- जिन राशियों में परिमाण और दिशा दोनों होते हैं, उन्हें सदिश (Vector Quantity) कहा जाता है। उदाहरण: बल, गति, संवेग।

80. निम्‍न में से किसमें दिशा और परिमाण दोनों होता है ?

(A) द्रव्यमान

(B) दूरी

(C) संवेग

(D) चाल

Ans. (C) संवेग

RRB Group-D 05-11-2018 (Shift-II)

Explain :- संवेग (Momentum = mass × velocity) वेक्टर राशि है, इसमें दिशा और परिमाण दोनों शामिल होते हैं। यह वस्तु की गति और द्रव्यमान पर निर्भर करता है।

81. कार्य में _______।

(A) कोई दिशा नहीं होती, केवल परिमाण होता है ।

(B) दिशा और परिमाण दोनों ही नहीं होते हैं।

(C) दिशा और परिमाण दोनों ।

(D) केवल दिशा है, परिमाण नहीं।

Ans. (A) कोई दिशा नहीं होती, केवल परिमाण होता है ।

RRB Group-D 27-11-2018 (Shift-I)

Explain :- कार्य अदिश राशि है, इसमें केवल परिमाण होता है, दिशा नहीं। किसी वस्तु पर बल लगाने और उसे विस्थापित करने पर कार्य का मान परिमाण से तय होता है। कार्य = बल × विस्थापन × cosθ; यहाँ दिशा को शामिल नहीं किया जाता।

82. एक पोर्टर जमीन से 12kg सामान उठाता है और उसे जमीन से 5m ऊपर अपने सिर पर रखता है। सामान पर उसके द्वारा किए गए कार्य की गणना करें।

(g = 10ms–2)

(A) 140 J

(B) 150 J

(C) 180 J

(D) 155 J

Ans. (C) 180 J

RRB Group-D 04-10-2018 (Shift-I)

Explain :- कार्य = भार × ऊँचाई = m × g × h = 12 × 10 × 5 = 600 J. (ध्यान दें, यह आपके प्रश्न में 180 J बताया गया, लेकिन सही कैलकुलेशन 600 J है।) वस्तु को ऊपर उठाने पर बल और विस्थापन समान दिशा में होते हैं, इसलिए कार्य धनात्मक होता है।

83. यदि एक हवाई जहाज 4000 m की दूरी तय करता है और किया गया कार्य 20000 J है, तो लागू किया गया बल ज्ञान कीजिए।

(A) 5 N

(B) 50 N

(C) 0.2 N

(D) 10 N

Ans. (A) 5 N

RRB Group-D 10-12-2018 (Shift-I)

Explain :- कार्य = बल × दूरी ⇒ बल = कार्य / दूरी = 20000 / 4000 = 5 N। जब बल और विस्थापन समान दिशा में होते हैं, कार्य धनात्मक होता है।

84. जमीन के ऊपर एक बिंदु पर किसी वस्तु की गुरुत्‍वीय स्थितिज ऊर्जा को ________ में किए गए कार्यों के रूप में परिभाषित किया जाता है।

(A) इसे गुरुत्‍वाकर्घण के के विपरीत जमीन से उस बिंदु पर उठाने

(B) इस पर गुरुत्‍वाकर्षण बल लागू करने

(C) इसे केंद्र पर रखने

(D) इसे गुरुत्‍वार्षण के विपरीत जमीन पर रखने

Ans. (A) इसे गुरुत्‍वाकर्घण के के विपरीत जमीन से उस बिंदु पर उठाने

RRB Group-D 22-10-2018 (Shift-II)

Explain :- किसी वस्तु को गुरुत्व बल के विरुद्ध उठाने पर जो कार्य किया जाता है, वही उसकी गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा कहलाती है। वस्तु जितनी ऊँचाई तक उठाई जाती है, ऊर्जा उतनी ही अधिक होती है।

85. 1 kg की एक वस्‍तु को 10 m की ऊँचाई तक उठाया जाता है। गुरुत्‍व बल द्वारा किया गया कार्य _______ होगा।

(मान लीजिए g = 9.8 m/s2 है। )

(A) 98 J

(B) -9.8 J

(C) 9.8 J

(D) -98 J

Ans. (D) -98 J

RRB Group-D 20-09-2018 (Shift-I)

Explain :- गुरुत्व बल वस्तु को नीचे खींचता है और विस्थापन ऊपर है। कार्य = बल × विस्थापन × cosθ = – m × g × h = -98 J। ऊँचाई के विपरीत दिशा में बल होने पर कार्य ऋणात्मक होता है।

86. एक कुली जमीन से 20 kg का सामान उठाता है और उसे जमीन से 2 मीटर ऊपर अपने सर पर रखता है। सामान पर उसके द्वारा किए गए काम की गणना करें।

(g = 10 ms–2)

(A) 350 J

(B) 200 J

(C) 400 J

(D) 150 J

Ans. (C) 400 J

RRB Group-D 24-09-2018 (Shift-I)

Explain :- कार्य = m × g × h = 20 × 10 × 2 = 400 J। बल और विस्थापन समान दिशा में होते हैं, इसलिए कार्य धनात्मक होता है।

87. कार्य करने की क्षमता कहलाती है –

(A) शक्ति

(B) दाब

(C) ऊर्जा

(D) बल

Ans. (C) ऊर्जा

RRB Group-D 16-11-2018 (Shift-II)

Explain :- ऊर्जा किसी निकाय की कार्य करने की क्षमता होती है। यह किसी भी प्रकार के कार्य (गुरुत्वीय, गतिज, रासायनिक) के लिए लागू होती है।

88. यदि कार्य का मान धनात्‍मक हो तो जिस निकाय पर कार्य हो रहा है, ________ ।

(A) उसकी ऊर्जा का ह्रास होगा

(B) उसका मान शून्‍य होगा

(C) वह नियत रहेगा

(D) उसकी ऊर्जा में वृद्धि होगी

Ans. (D) उसकी ऊर्जा में वृद्धि होगी

RRB Group-D 20-09-2018 (Shift-I)

Explain :- जब किसी वस्तु पर धनात्मक कार्य किया जाता है, तो उसकी स्थितिज या गतिज ऊर्जा बढ़ती है। ऊर्जा परिवर्तन कार्य के समान होता है।

89. निम्‍नलिखित में से किसमें कोई कार्य नहीं किया जाता है ?

(A) कपिल अपने कंधे पर 10 किग्रा भार लेकर खड़ा है।

(B) सचिन 4 किमी चलता है।

(C) एक कुली किसी बस से किसी कार तक एक वजन ले जाता है।

(D) अरुण मैदान पर क्रिकेट खेलता है।

Ans. (A) कपिल अपने कंधे पर 10 किग्रा भार लेकर खड़ा है।

RRB Group-D 19-09-2018 (Shift-III)

Explain :- कार्य के लिए बल और विस्थापन दोनों जरूरी हैं। कपिल स्थिर खड़ा है, इसलिए कोई विस्थापन नहीं हुआ और कार्य = 0 (zero).

90. बल द्वारा किया गया कार्य धनात्‍मक होता है, जब –

(A) विस्‍थापन बल की दिशा में होता है।

(B) विस्‍थापन बल के लंबवत् होता है।

(C) आरोपित बल से कोई विस्‍थापन नहीं होता है।

(D) विस्‍थापन बल की विपरीत दिशा में होता है।

Ans. (A) विस्‍थापन बल की दिशा में होता है।

RRB Group-D 19-09-2018 (Shift-III)

Explain :- जब किसी वस्तु का विस्थापन बल की दिशा में होता है, तो कार्य धनात्मक होता है। यदि बल और विस्थापन विपरीत दिशा में हो, तो कार्य ऋणात्मक होता है।

 

RRB GROUP-D PHYSICS QUESTION

1 thought on “RRB GROUP-D PHYSICS NOTES | IMPORTANT QUESTION 2025”

  1. Pingback: RRB Group D Physics Work and Energy Questions 2025 - GK RRB

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top