RRB GROUP-D INDIAN POLITY PREVIOUS YEAR QUESTION P1

 INDIAN POLITY 

(भारतीय राजव्यवस्था)

 

1. भारतीय संविधान के निर्माण के दौरान, निम्नलिखित में से किसने ‘उद्देश्यों के कथन’ (Objective Resolution) को प्रस्तुत किया ?

(a) मोती लाल नेहरू

(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(c) जवाहर लाल नेहरू

(d) डॉ राजेंद्र प्रसाद

Ans. (c) जवाहर लाल नेहरू

[RRB Group-D, 15 Oct 2018 (Shift-1)]

[RRB NTPC, 14 Mar 2021 (Shift-2) Stage 1st]

2. भारत की संविधान सभा का विचार पहली बार किसने दिया था ?

(a) बी. आर. अम्बेडकर

(b) एम.एन. रॉय

(c) बी.एन. राव

(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Ans. (b) एम.एन. रॉय

[RRB Group-D, 24 Oct 2018 (Shift-1)]

[RRB NTPC, 28 Dec 2020 (Shift-2) Stage 1st]

3. भारत के संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(b) वल्लभ भाई पटेल

(c) जवाहर लाल नेहरू

(d) डॉ. बी. आर अम्बेडकर

Ans. (d) डॉ. बी. आर अम्बेडकर

[RRB Group-D, 22 Sep 2018 (Shift-1)]

4. भारत में कौन-सा दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(a) 26 नवंबर

(b) 15 अगस्त

(c) 14 अप्रैल

(d) 6 दिसंबर

Ans. (a) 26 नवंबर

[RRB Group-D, 28 Sep 2018 (Shift-1)]

[RRB NTPC, 07 Mar 2021 (Shift-1) Stage 1st]

[RRB NTPC, 16 Apr 2016 (Shift-2) Stage 1st]

5. संविधान सभा के ——– 1946 के अंतर्गत भारतीय संविधान का निर्माण हुआ।

(a) कैबिनेट मिशन प्लान

(b) कैबिनेट मिनिस्ट्री प्लान

(c) कैबिनेट मिशनरी प्लान

(d) कैबिनेट मिनिस्टर्स प्लान

Ans. (a) कैबिनेट मिशन प्लान

[RRB Group-D, 01 Oct 2018 (Shift-2)]

6. संविधान सभा ने किस दिन भारत के राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया था ?

(a) 26 जनवरी 1947

(b) 26 नवंबर 1950

(c) 15 अगस्त 1947

(d) 22 जुलाई 1947

Ans. (d) 22 जुलाई 1947

[RRB Group-D, 02 Nov 2018 (Shift-1)]

[RRB NTPC, 06 Apr 2016 (Shift-1) Stage 1st]

7. भारत के संविधान की संसदीय सरकार की अवधारणा किस देश से गृहित की गई थी ?

(a) अमेरिका

(b) इंग्लैड

(c) चीन

(d) आयरलैंड

Ans. (b) इंग्लैड

[RRB Group-D, 30 Oct 2018 (Shift-1)]

8. भारत के संविधान में ‘भाईचारे’ की भावना किस देश से प्रेरित है ?

(a) इटली

(b) आयरलैंड

(c) फ्रांस

(d) अमेरिका

Ans. (c) फ्रांस

[RRB Group-D, 05 Dec 2018 (Shift-1)]

9. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवाद’ शब्द निम्नलिखित में से किससे अपनी प्रेरणा प्राप्त करता है ?

(a) फ्रेंच क्रांति

(b) जर्मन क्रांति

(c) अमरीकी क्रांति

(d) रशियन क्रांति

Ans. (d) रशियन क्रांति

[RRB Group-D, 12 Dec 2018 (Shift-1)]

10. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 35 ए में निम्नलिखित में से किस राज्य के लिए विशेष प्रावधानों का उल्लेख किया गया है ?

(a) जम्मू-कश्मीर

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) सिक्किम

(d) नागालैंड

Ans. (a) जम्मू-कश्मीर

[RRB Group-D, 12 Dec 2018 (Shift-3)]

11. सन् ——— में उड़ीसा भारत संघ में एक स्वतंत्र राज्य के रूप में शामिल हुआ था और अब भी है ।

(a) 1947

(b) 1950

(c) 1948

(d) 1949

Ans. (b) 1950

[RRB Group-D, 25 Oct 2018 (Shift-2)]

12. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371A में निम्नलिखित में से किस राज्य के लिए विशेष प्रावधानों का उल्लेख किया गया है ?

(a) जम्मू-कश्मीर

(b) नागालैण्ड

(c) सिक्किम

(d) हिमाचल प्रदेश

Ans. (b) नागालैण्ड

[RRB Group-D, 13 Dec 2018 (Shift-2)]

[NOTE :-

राज्य                              अनुच्छेद

महाराष्ट्र एवं गुजरात         – अनुच्छेद- 371

नागालैण्ड                     – अनुच्छेद-371 ए

असम                          – अनुच्छेद-371 बी

मणिपुर                        – अनुच्छेद-371 सी

आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना    – अनुच्छेद-371 डी ]

13. ——— 1949 में भारत का हिस्सा बना था।

(a) सिक्किम

(b) मेघालय

(c) मणिपुर

(d) त्रिपुरा

Ans. (d) त्रिपुरा

[RRB Group-D, 23 Oct 2018 (Shift-3)]

14. 21 जनवरी, 1972 को ——– का गठन किया गया था।

(a) तेलंगाना

(b) उड़ीसा

(c) मेघालय

(d) गोवा

Ans. (c) मेघालय

[RRB Group-D, 22 Oct 2018 (Shift-1)]

[NOTE :-    

 राज्य                       गठन

मेघालय           – 21 जनवरी 1972

तेलंगाना          – 2 जून 2014

उड़ीसा            – 26 जनवरी 1950

गोवा               – 30 मई 1987 ]

15. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य हाल ही में बनाया गया है ?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) तेलंगाना

(c) छत्तीसगढ़

(d) झारखंड

Ans. (b) तेलंगाना

[RRB Group-D, 01 Dec 2018 (Shift-2)]

16. एक भौगोलिक और राजनीतिक इकाई के रूप में तेलंगाना 2 जून, 2014 को ——– और भारत संघ के सबसे छोटे राज्य के रूप में बनाया गया था।

(a) 28वें

(b) 30वें

(c) 27वें

(d) 29वें

Ans. (d) 29वें

[RRB Group-D, 24 Oct 2018 (Shift-2)]

17. भारतीय संघ की आधिकारिक भाषाओं का उल्लेख भारत के संविधान की किस अनुसूची में किया गया है ?

(a) पहली

(b) 8वीं

(c) 12वीं

(d) चौथी

Ans. (b) 8वीं

[RRB Group-D, 05 Nov 2018 (Shift-2)]

18. भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची निम्नलिखित में से किसके बारे में है ?

(a) दल बदल विरोधी

(b) निजता का अधिकार

(c) सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार

(d) शिक्षा का अधिकार

Ans. (a) दल बदल विरोधी

[RRB Group-D, 12 Nov 2018 (Shift-3)]

19. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अधिकार है-

(a) अनुच्छेद 18 (1)

(b) अनुच्छेद 19 (1)

(c) अनुच्छेद 20 (1)

(d) अनुच्छेद 21 (1)

Ans. (b) अनुच्छेद 19 (1)

[RRB Group-D, 02 Nov 2018 (Shift-1)]

20. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस अनुच्छेद में यह उल्लेख है कि मुख्यमंत्री राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाएगा ?

(a) अनुच्छेद 130

(b) अनुच्छेद 122

(c) अनुच्छेद 164

(d) अनुच्छेद 162

Ans. (c) अनुच्छेद 164

[RRB Group-D, 30 Oct 2018 (Shift-2)]

21. संविधान के निर्माताओं की सोच भारत के संविधान के किस हिस्से में परिलक्षित होती है ?

(a) मौलिक कर्तव्य

(b) नागरिकता

(c) प्रस्तावना

(d) मौलिक अधिकार

Ans. (c) प्रस्तावना

[RRB Group-D, 05 Dec 2018 (Shift-1)]

22. निम्नलिखित में से भारत के बारे में सही कथन का चयन करें-

(a) भारत एक ईश्वरीय देश है।

(b) भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है।

(c) भारत में एक निश्चित राज्य धर्म है।

(d) न्याय केवल देश में रहने वाले भारतीयों को दिया जाता है।

Ans. (b) भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है।

[RRB Group-D, 05 Oct 2018 (Shift-2)]

 

RRB NTPC INDIAN POLITY PREVIOUS YEAR QUESTION P1

1 thought on “RRB GROUP-D INDIAN POLITY PREVIOUS YEAR QUESTION P1”

  1. Pingback: RRB GROUP-D ANCIENT HISTORY PREVIOUS YEAR QUESTION P1 - GK RRB

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top