RRB GROUP-D PHYSICS QUESTION CBT1 AND CBT2 P2

PHYSICS

 (भौतिक विज्ञान)

RRB GROUP-D PHYSICS

31. निम्‍न में से कौन सी तापमान की SI इकाई है ?

(A) डिग्री

(B) सेल्सियस

(C) फारेनहाइट

(D) केल्विन

Ans. (D) केल्विन

RRB Group-D 15-11-2018 (Shift-II)

32. Nm–2 ________ की अंतरराष्‍ट्रीय (SI) इकाई है।

(A) बल

(B) प्रणोद

(C) संवेग

(D) दाब

Ans. (D) दाब

RRB Group-D 04-10-2018 (Shift-I)

RRB Group-D 05-11-2018 (Shift-I)

33. भार की एस.आई इकाई वही है जो _______ की एस.आई इकाई है।

(A) दाब

(B) प्रणोद

(C) बल

(D) द्रव्यमान

Ans. (C) बल

RRB Group-D 07-12-2018 (Shift-III)

34. दी गई भौतिक राशियों में से क्‍या सापेक्ष राशि नहीं है ?

(A) समय

(B) त्‍वरण

(C) वेग

(D) दूरी

Ans. (A) समय

RRB Group-D 03-12-2018 (Shift-III)

35. निम्‍न में से किस राशि के लिए मात्रक नहीं है ?

(A) घनत्‍व

(B) बल

(C) आपेक्षिक घनत्‍व

(D) संवेग

Ans. (C) आपेक्षिक घनत्‍व

RRB Group-D 03-12-2018 (Shift-III)

36. निम्‍न में से किस युग्‍म की इकाइयाँ समान नहीं होती हैं ?

(A) चाल और वेग

(B) कार्य और ऊर्जा

(C) दूरी और विस्थापन

(D) बल और दाब

Ans. (D) बल और दाब

RRB Group-D 05-10-2018 (Shift-II)

RRB Group-D 01-10-2018 (Shift-III)

37. Ohm-m _______ की इकाई है।

(A) प्रतिरोधकता

(B) विधुत प्रवाह

(C) आवेश

(D) प्रतिरोधक

Ans. (A) प्रतिरोधकता

RRB Group-D 05-10-2018 (Shift-II)

38. मंदता की अंतर्राष्‍ट्रीय (SI) इकाई ______ है।

(A) ms2

(B) ms

(C) ms–1

(D) ms–2

Ans. (D) ms–2

RRB Group-D 03-10-2018 (Shift-III)

39. निम्‍नलिखित में से किन युग्‍म की SI इकाइयां समान हैं ?

(A) बल और दूरी

(B) संवेग और बल

(C) बल और दाब

(D) कार्य और ऊर्जा

Ans. (D) कार्य और ऊर्जा

RRB Group-D 03-10-2018 (Shift-II)

RRB Group-D 12-12-2018 (Shift-III)

40. एक पास्‍कल = ?

(A) 1 N m-2

(B) 100 atmosphere

(C) 1 dyne cm-2

(D) 1 N m2

Ans. (A) 1 N m-2

RRB Group-D 11-12-2018 (Shift-II)

41. विधुत धारा की अंतर्राष्‍ट्रीय (SI) इकाई क्‍या होती है ?

(A) ओम-मीटर

(B) एम्पियर

(C) वोल्‍ट

(D) ओम

Ans. (B) एम्पियर

RRB Group-D 04-12-2018 (Shift-II)

42. 1 एटमॉस्फियर = _______ .

(A) 1.01 × 105 Pa

(B) 10.1 × 105 Pa

(C) 1.01 × 106 Pa

(D) 10.1 × 106 Pa

Ans. (A) 1.01 × 105 Pa

RRB Group-D 28-11-2018 (Shift-I)

RRB Group-D 24-10-2018 (Shift-I)

43. 746 Watts को क्‍या कहा जाता है ?

(A) 1 अश्‍व शक्ति

(B) 1 KW

(C) 1 पास्‍कल

(D) 1 जूल

Ans. (A) 1 अश्‍व शक्ति

RRB Group-D 05-11-2018 (Shift-III)

44. 1 kWh = ?

(A) 3.6 × 105 J

(B) 3.6 × 10-6 J

(C) 3.6 × 106 J

(D) 3.6 × 10-5 J

Ans. (C) 3.6 × 106 J

RRB Group-D 20-09-2018 (Shift-III)

RRB Group-D 18-09-2018 (Shift-II)

RRB Group-D 27-09-2018 (Shift-I)

RRB Group-D 9-08-2018 (Shift-II)

RRB ALP & Tec. (09-08-18 Shift-I)

45. 1 KW = ?

(A) 1000 Js–1

(B) 100 Js–1

(C) 10 Js–1

(D) 10000 Js–1

Ans. (A) 1000 Js–1 

RRB Group-D 12-11-2018 (Shift-I)

46. 5 kwh = ?

(A) 14.4 × 108 J

(B) 14.4 × 105 J

(C) 14.0 × 106 J

(D) 19.8 × 106 J

Ans. (D) 19.8 × 106 J

RRB Group-D 04-12-2018 (Shift-II)

47. 6 kwh = ?

(A) 20.16 × 106 J

(B) 14.4 × 106 J

(C) 14.4 × 108 J

(D) 14.4 × 105 J

Ans. (A) 20.16 × 106 J

RRB Group-D 22-09-2018 (Shift-II)

48. 1 न्यूटन = ?

(A) 1 kg ×1 ms1

(B) 1 kg ×1 ms–2

(C) 1 kg ×1 ms–1

(D) 1 kg ×1 ms2

Ans. (B) 1 kg ×1 ms–2

RRB Group-D 10-12-2018 (Shift-III)

49. 1 न्‍यूटन = ?

(A) 1 kg m s1

(B) 1 kg m s–2

(C) 1 kg m s2

(D) 1 kg m s–1

Ans. (B) 1 kg m s–2

RRB Group-D 22-10-2018 (Shift-II)

50. 6 kwh = ?

(A) 14.0 × 106 J

(B) 16.56 × 106 J

(C) 14.1 × 108 J

(D) 14.4 × 105 J

Ans. (B) 16.56 × 106 J

RRB Group-D 05-12-2018 (Shift-II)

51. 2 kwh = ?

(A) 7.2 × 108 J

(B) 7.2 × 106 J

(C) 7.2 × 105 J

(D) 72 × 106 J

Ans. (B) 7.2 × 106 J

RRB Group-D 03-12-2018 (Shift-II)

52. 2 kwh = ?

(A) 14.4 105 J

(B) 15.12 106 J

(C) 14.0 106 J

(D) 14.4 106 J

Ans. (B) 15.12 106 J

RRB Group-D 05-12-2018 (Shift-I)

53. प्रकाश वर्ष द्वारा किसे मापा जाता है ?

(A) ऊर्जा

(B) दूरी

(C) शक्ति

(D) वेग

Ans. (B) दूरी

RRB Group-D 03-10-2018 (Shift-II)

54. 1 नैनोमीटर = _________

(A) 1/10–8m

(B) 1/10–9m

(C) 1/108m

(D) 1/109m

Ans. (D) 1/109m

RRB Group-D 16-11-2018 (Shift-I)

55. 1 कूलॉम/सेकंड = _________

(A) 1 वोल्‍ट

(B) 1 एम्पियर

(C) 1 ओम

(D) 1 वाट

Ans. (B) 1 एम्पियर

RRB Group-D 12-10-2018 (Shift-III)

56. एक पिकोमीटर ________ के बराबर है –

(A) 10–11 m

(B) 1012 m

(C) 10–12 m

(D) 1011 m

Ans. (C) 10–12 m

RRB Group-D 20-09-2018 (Shift-III)

57. 1 जूल = ______

(A) 1N × 1m

(B) 1W × 1m

(C) 1N × 1cm

(D) 1Pa × 1m

Ans. (A) 1N × 1m

RRB Group-D 15-10-2018 (Shift-II)

58. एक विशेष घर में 5 दिनों में 100 इकाईयों की खपत है, यदि ऊर्जा को joules में परिवर्तित किया जाए तो यह कितनी होगी ?

(A) 360 × 108 J

(B) 360 × 10–8 J

(C) 3.6 × 10–8 J

(D) 3.6 × 108 J

Ans. (D) 3.6 × 108J

RRB Group-D 03-10-2018 (Shift-III)

59. विभवांतर को मापने के लिए ________ उपकरण का उपयोग किया जाता है।

(A) अमीटर

(B) गैल्‍वेनोमीटर

(C) विभवमापी

(D) वोल्‍टमीटर

Ans. (D) वोल्‍टमीटर

RRB Group-D 08-10-2018 (Shift-I)

60. विभवांतर को मापने के लिए ________ उपकरण का उपयोग किया जाता है।

(A) एम्‍मीटर

(B) विभवमापी

(C) गैल्‍वेनोमीटर

(D) वोल्टमीटर

Ans. (D) वोल्टमीटर

RRB Group-D 08-10-2018 (Shift-II)

61. ओडोमीटर एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग गाडियो में _______ मापने के लिए किया जाता है।

(A) दिशा

(B) दूरी

(C) गंध

(D) गति

Ans. (B) दूरी

RRB ALP & Tec. (14-08-18 Shift-I)

RRB Group-D 22-09-2018 (Shift-I)

62. जहाजों में क्‍या मापने के लिए इकोलोकेशन का उपयोग किया जाता है ?

(A) प्रकाश की गहराई

(B) मछलियों की सघनता

(C) पानी की गहराई

(D) समुद्री वनस्‍पति की सघनता

Ans. (C) पानी की गहराई

RRB Group-D 12-11-2018 (Shift-I)

63. दूध के घनत्‍व को निर्धारित करने के लिए कौन सा उपकरण उपयोगित है ?

(A) हाइड्रोमीटर

(B) लैक्‍टोमीटर

(C) बैरोमीटर

(D) थर्मोमीटर

Ans. (B) लैक्‍टोमीटर

RRB Group-D 10-10-2018 (Shift-III)

64. ऑटोमोबाइल में यात्रा की दूरी को मापने के लिए निम्‍न में से किस उपकरण का उपयोग किया जाता है ?

(A) स्‍पीडोमीटर

(B) ओडोमीटर

(C) टैकोमीटर

(D) पेडोमीटर

Ans. (B) ओडोमीटर

RRB Group-D 10-10-2018 (Shift-III)

65. मोटरगाड़ी का ओडोमीटर क्‍या मापता है ?

(A) ईंधन

(B) दूरी

(C) गंध

(D) चाल

Ans. (B) दूरी

RRB Group-D 25-10-2018 (Shift-II)

 

RRB GROUP-D PHYSICS POST-1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top